Chandauli news : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने औद्योगिक नगर चौकी पर तैनात कांस्टेबल प्रभुनाथ यादव कों लाईन हाजिर कर दिए। इसके पूर्व वहाँ के चौकी इंचार्ज पंकज सिंह को लाईन हाजिर किया गया था। दरोगा व सिपाही के ऊपर शराब के नशे में गश्त करने व पब्लिक से बदसलुकी का आरोप लगा था।

पटनवा गांव निवासी एक ब्यक्ति ने एसपी से मिलकर शिकायत किया था की 3 मार्च को चौकी इंचार्ज व कांस्टेबल रात्रि में शराब के नशे में गश्त कर रहे थे रात्रि को वह निमंत्रण से लौट रहे थे तब उनके साथ नशे में धुत दोनों पुलिस कर्मी गाली-गलौज किये और चौकी पर ले जाकर पिटाई किए जाने के बाद 151 में चलान कर दिये। पुलिस अधीक्षक ने सीओ से जांच कराया इसके बाद चौकी प्रभारी को लाईन हाजिर कर दिए थे। सिपाही के खिलाफ सोमवार को रिपोर्ट मिलने पर लाईन हाजिर कर दिए। प्रभु यादव चौकी के कारखास का कार्य करते थे।