शोहदे से परेशान पिता लगा रहा गुहार
chandauli news : एफआइआर न लिखने के मामले में प्रधानों का विरोध झेलने वाले कोतवाली पुलिस अपनी आदतों से बाज नहीं आ रही। स्थिति यह हो गयी की छेड़खानी जैसे मामले में भी यहां की पुलिस गंभीरता नहीं दिखा रही है। किसी भी मामले को इस कदर जनरल अंदाज किया जा रहा जैसे किसी बड़ी घटना का इंतजार किया जा रहा है। आये दिन कार्यवाही न करने की शिकायत मिल रही है।

2 दिन से भिखारीपुर गाँव निवासी एक पिता अपने पुत्री के साथ शोहदों द्वारा छेड़खानी करने की शिकायत किया। लेकिन मामले में कोतवाली पुलिस कोई कार्यवाही नहीं की। जबकि महिला अपराध पर शासन पूरी तरह से संवेदनशील है। बाबजूद यहां की स्थिति अलग है। पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही न होने से सोहदों का मनोबल बढ़ रहा है। पुलिस की यह लापरवाही कभी भी राजनैतिक के साथ साथ दो धर्म का रूप ले सकता है। हलांकि मामले का पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने संज्ञान लेकर सीओ सदर को जांच के लिए सौप दिए है।
