
महाकुम्भ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बढ़ रही दुर्घटना के बाद प्रदेश सरकार ने लिया संज्ञान
Chandauli news: महाकुंभ स्नान को लेकर सड़कों पर वाहनों की कतार लगी हुई है। हाइवे गाड़ियों से पटा पड़ा है। इसके बाद भी ट्रक ड्राइवर ट्रक सड़कों पर खड़ा कर आराम करने लग रहे है। जिसकी वजह से आये दिन श्रद्धालुओं से भरी वाहन इन वाहनों से टकरा जा रही। जिससे श्रद्धालुओं की असामयिक निधन हो जा रहा है।

महाकुम्भ समापन में अब दो दिन शेष बचा है। ऐसे में जो भी सनातनी अब तक आस्था की डुबकी नहीं लगा पाए है वह अब इंतजार करने के स्थिति में बचे नहीं है। रेलवे मार्ग की स्थिति यह है कि माघ माह के उन 30 दिनों से भी ज्यादा भीड़ ऐब निकल रही है। हर ब्यक्ति महाकुम्भ में पहुंचने को बेताब निजी साधन से ही कुम्भ की तरफ प्रस्थान कर रहा है।
उधर लगातार सड़क दुर्घटना का शासन ने संज्ञान लिया है। प्रदेश के सभी एसपी एसएसपी व पुलिस कमिश्नर को हाइवे क्लीन के लिए निर्देश दिया गया। इस हाइवे क्लीन के तहत हाइवे पर वाहनों की पार्किंग की अनुमति नहीं है। इसमें खासकर ट्रक, ट्रैक्टर ट्राली, मालवाहक आदि की पार्किंग प्रतिबंधित है। यह नियम बहुत पहले से है। लेकिन ऐसे अवैध पार्किंग पर पुलिस दिलचस्पी नही दिखाती थी। शासन के गम्भीरता के बाद 170 ट्रकों का चालान यातायात पुलिस द्वारा किया गया है।