
सकलडीहा विधायक ने अधिकारियों पर सत्तादल के दबाव में कार्य करने का लगाया आरोप
सरकारी जमीन घेरने वाले सत्तासीन विधायकों के शरणागत
Chandauli news: पड़ाव से गोधना वाया चकियां तिराहा तक निर्माण होने वाले सड़क में अलग अलग डीपीआर पर हो रहे कार्य को लेकर उपजा विवाद अब विधान सभा के प्रश्न काल का मुद्दा हो गया। सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव ने दोहरे मापदंड पर हो रहे विकास कार्य का मुद्दा सदन में उठाया।
सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण ने सदन का ध्यान केंद्रित करते हुई कहा अधिकारी सत्तारूढ़ पार्टी के एजेंट के रूप में कार्य कर रही है। विकास का कार्य भी चेहरा देखकर कराया जा रहा। उन्होंने कहा कि पड़ाव से गोधना तक सड़क वाया चकियां मोड़ चौडीकरण हो रहा है। दुलहीपुर में गरीबो का मकान ध्वस्त कर दिया गया। जबकि मुगलसराय बाजार में सत्तादल के नेता के दबाब में प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। यह बात जरूर हुआ कि। अवैध दुकानदारों को बचाने में सड़क की चौड़ाई कम कर दिया गया।