
Chandauli news: इलिया थाना क्षेत्र के तियरी गांव में बुधवार को किसान का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। जिसकी जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फंदे से उतारकर जिला चिकित्सालय भेज दिया।

बुधवार को किसान अनिल सिंह का गमछे के सहारे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। अनिल को फंदे से लटकता देख गांव के लोंगो ने इसकी जानकारी उनके घर पर दिया साथ ही डायल 112 पर इसकी जानकारी दिया। डायल 112 की सूचना के बाद मौके पर पहुंची इलिया पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिलाचिकित्सालय भेज दिया।