
भीड़ बाद वाले क्षेत्र में भी प्रेशर हॉर्न बजाते घुस जाते है ट्रक
Chandauli news: जनपद में ट्रैफिक सिस्टम का कोई नामो निशान नही है। जिम्मेदार हर रोज एक दो फोटो पीआरओ सेल को देकर अपनी नौकरी पक्की कर रहे है। जबकि मिनी महानगर मुगलसराय में आये दिन जाम की झाम से लोग कराह रहे है। इधर मुख्यालय पर आज कल प्रयागराज में भगदड़ के बाद भीड़ को कंट्रोल करने के लिए यात्री विश्रामालय बनाया गया है। लेकिन इन संवेदनशील स्थानों के रास्ते पर भी प्रेशर हॉर्न बजाते हुए ट्रकें घुस जा रही है।

अवैध स्टैंड न लगाए जाने के मुख्यमंत्री के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए सकलडीहा रोड स्थित ओवर ब्रिज के पास अवैध स्टैंड संचालित है। इसी रास्ते से जनपद के अधिकांश वरिष्ठ अधिकारी अपने आवास को जाते है। यहां तक कि हूटर बजने के बाद भी यह अब आड़े तिरछे वाहन खड़ा किये रहते है। इन सबके पीछे सूत्रों का कहना है कि कोतवाली पुलिस के आय का यह ठीक ठाक श्रोत है। वहीं ओवरब्रिज के दूसरी तरफ मझवार स्टेशन के समीप ट्रैफिक पुलिस बड़े वाहनों को रोकने के लिए लगी है। लेकिन इन लोंगो के उपस्थिति का कोई असर नहीं। इसके पीछे का कारण यह है कि ट्रांसपोर्टर व यातायात पुलिस का आपसी तालमेल ठीक ठाक हो गया है। ऐसे में यह ट्रकों को लेकर बिना किसी संकोच भीड़ भाड़ क्षेत्र में प्रेशर हॉर्न बजाते हुए घुस जा रहे है।
शुक्रवार को कुछ ऐसी ही स्थिति बनी। यातायात पुलिस के होने के बाद भी एक ट्रक मझवार स्टेशन के सामने सकरी पटरी वाले रास्ते में घुस कर खड़ा हो गया। जिसके कारण लंबा जाम लग गया। यही नहीं मुख्यालय पर तहसील से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक सड़क के दोनों तरफ आड़े तिरछे वाहन खड़े रहते है।