
रेलमंत्री ने साधना के अनुरोध पर ट्रेन रोकने की दी मंजूरी
रेलवे सपा सांसद के हाथों से दिखवायेगा हरी झंडी
Chandauli news: मुख्यालय स्थित मझवार स्टेशन पर 28 जनवरी से देहरादून एक्सप्रेस का ठहराव होगा। यह निर्णय भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने लिया है। इस ट्रेन के परिचालन व ठहराव को लेकर गहन चर्चा के बाद इसे मंजूरी दी गयी है। जिसका शुभारम्भ 28 जनवरी से होगा।

कोविड काल के समय मझवार स्टेशन पर रुकने वाली गाड़िया जिसमें मेमो( पैसेंजर) को छोड़कर सभी को निरस्त कर दिया था। उंसके बाद से यहां से वाराणसी, बिहार की तरफ जाने वाले यात्रियों को मुगलसराय से जाकर बस पकड़ना पड़ता था। मुख्यालय के स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव न होने के कारण प्रतिदिन लोंगो को मुसीबत का सामना करना पड़ता था।

जिसकी मांग को लेकर भाजपा के तत्कालीन विधायक साधना सिंह ( वर्तमान में राज्य सभा सांसद) के साथ साथ अन्य जनप्रतिनिधियों ने पत्राचार किया। इसमें साधना सिंह ने कई बार मंत्री से मिलकर इस समस्या पर चर्चा किया। जिसका परिणाम रहा कि यहां पर ट्रेन के ठहराव की मंजूरी मिल गयी। शुरुआती दौर में यहां 13009 अप व 13010 डाउन हावड़ा योग नगरी एक्सप्रेस को रोके जाने की अनुमति दी गयी है। इसकी जानकारी साधना सिंह को पत्राचार के माध्यम से दिया गया।
अब ट्रेन के ठहराव को एक समारोह के साथ होगा। जिसमें रेलवे ने चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह के कर कमलों द्वारा दून एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के लिए मुख्य अतिथि बनाया है। जिसका पत्र जमकर वायरल हो रहा है।