गौ तश्करों को पैसा लेकर छोड़े जाने की डीलिंग में पकड़े गए चकरघट्टा एसएचओ

सीओ चकियां के रिपोर्ट पर हुई कार्यवाही
Chandauli news: गौ तश्करी से सांठगांठ करने के मामले में चकरघट्टा एसएचओ सुधीर आर्या को शुक्रवार को सीओ चकिया की टीम ने घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। टीम ने उसी थाने में एफआईआर दर्ज कर एसएचओ को जेल भेजा।
बतादें कि पिछले दिनों गौ तश्करों को छोड़ने के लिए थाने के कारखास संजय दिवान ने पैसा का लेन देन किया। जिसका ऑडियो वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद कार्यवाही के नाम पर दिवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया। लेकिन उसी थाने में तीन दिनों तक उपस्थित रहने के बाद भी उसे गिरफ्तार नही किया गया। आरोपी दिवान को जमानत कराने का सलाह देते हुए कोरमपूर्ती कर लिया गया।
जबकि इसकी जांच सीओ नौगढ़ के रिपोर्ट पर चकियां सीओ से करायी गयी। जिसमें सीओ चकियां ने मामला सही पाया। शुक्रवार को एसएचओ सुधीर आर्या को गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ लिखापढ़ी में चकरघट्टा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।
एसओ नौगढ़ के खिलाफ भी सीओ ने दी है रिपोर्ट: पुलिस अधीक्षक ने चकरघट्टा के खिलाफ जांच कराया। जिसमें मामला सही पाया। जबकि नौगढ़ थाना प्रभारी व चन्द्रप्रभा चौकी प्रभारी के खिलाफ भी कार्यवाही का रिपोर्ट दिए है।