जितना साहब का आदेश, उतने कदम चलते है प्रभारी
पूर्वाधिकारियों कि तरह वातानुकूलित कक्ष से हो रही निगरानी

Chandauli news: मुगलसराय में यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है। इसके लिए कोई सुनियोजित प्लान बनाने कि बजाय जिसे भी यातायात का कमान मिल जाता है वह वातानुकूलित पुलिस चौकी को अपना ठिकाना बना लेता है। जनता जाम से कराहती रहे प्रभारी कहानी बनाते रहते है। हर कोई सड़क चौरीकरण के कंधे पर इसकी जिम्मेदारी देकर अपना पल्ला झाड लेता है।

वर्तमान प्रभारी कि स्थिति यह है इस समय यह रिंग रोड़ को पकड़े हुए है। कारण कि पुलिस अधीक्षक ने यह बता दिया कि ओवर स्पीड न होने पाये। अब साहब ने जितना कहा उससे एक कदम आगे नहीं जाना।

यहां से प्रतिदिन चालान का टारगेट भी पूरा हो जा रहा है। जो जिला से लेकर हेडक्वार्टर तक के रिकार्ड में दर्ज हो जाता है। एक दो घंटे में ही 22- 25 चालान होते ही यातायात कि रथ चकिया चौराहे पर पहुंच जाती है। जहाँ के वातानुकूलित कक्ष में परम्परागत सूक्ष्म जलपान से यातायात व्यवस्था पर निगरानी रखी जा रही है।