
बैंक ड्यूटी, सीसीटीवी आदि का किया निरीक्षण
Chandauli news: मुगलसराय में मंगलवार को आइस निकालकर घर जा रही महिला से दो लाख रुपये का उचक्का गिरी हो गया था। जिसकी जानकारी के बाद दिन भर पुलिस हलकान रही। बुधवार को जिले के बैंकों का वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण कर सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा लिया।
बुधवार को सीओ सदर राजेश राय नगर के प्रमुख बैंकों में पहुंचकर सीसीटीवी, सुरक्षा ब्यबस्था में लगे सुरक्षाकर्मियों, रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया। जिसमें यूनियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक में पहुंचकर बैंक में आये ग्राहकों से भी वार्ता किया। वही कुछ संदिग्धवस्था में दिखे युवकों को रोककर पूछताछ भी किये। यूनियन बैंक में एक युवक पर आशंका होने पर सुरक्षाकर्मियों इसे रोकने के लिए कहा। इसके बाद उसके पासबुक आधारकार्ड का जांच किये। इसके अलावा बैंक में जाकर उज़के खाता का विवरण भी पूछा। उन्होंने बताया कि अक्सर ग्राहक बनकर ही बैंक में प्रवेश करते है। खाते में पैसा न होने के बावजूद पासबुक लेकर आते है। उसके बाद यही से मुखबीरी भी करते है।
सुरक्षा कर्मियों से कहा कि वह लोग भी अचानक लोंगो से पूछ ताछ कर लिए करें। जिससे फर्जी ढंग से बैंक में पहुंचने वालों पर लगाम लग जायेगा।