
सावन के दूसरे सोमवार को भक्तों का लगा रहा रेला
Chandauli news: सावन माह के दूसरे सोमवार पर एक अलग योग बना। सोमवती अमावस्या के कारण पूरे दिन भगवान रुद्र का भक्तों ने जलाभिषेक किया। शिव मंदिरों पर भीड़ को देखते हुए सुरक्षा ब्यवस्था का ब्यापक इंतजाम किया गया था। एसडीएम सकलडीहा मनोज पाठक व सीओ राजेश राय पूरे दिन मुस्तैदी के साथ मंदिर पर डटे रहे। उधर इंस्पेक्टर मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं को लाइन लगाकर दर्शन पूजन कराने में मुस्तैद रहे।





इस बार सावन पूरे दो माह का है। इसमें मंगलवार से पुरुषोत्तम माह का शुभारंभ हो रहा है। इस बार पूरा आठ सोमवार पड़ेगा। इसमें दूसरा और सातवां सोमवार बेहद खास है। दूसरे सोमवार को सोमवती अमावस्या रहा। जबकि सातवें सोमवार को नागपंचमी की तिथि है। दूसरे सोमवार को सुबह चार बजे से चतुर्भुजपुर स्थित बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर पर भक्तों रेला उमड़ पड़ा। भगवान काशी विश्व्नाथ मंदिर से जुड़े इस मंदिर पर मंगला आरती के बाद भक्तों ने जलाभिषेक का कार्य शुरू कर दिया। प्रशानिक अधिकारी भी अपने परिवार के साथ पहुंचकर जलाभिषेक किया।