Uncategorizedअंतरराष्ट्रीयअध्यात्मअयोध्याउत्तर प्रदेशक्राइमखेलगोरखपुरचंदौलीझांसीबांदामनोरंजनमिर्जापुरमुरादाबादराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलख़नऊवाराणसी

आग बुझाने के लिए अग्निशमन कि १५ गाड़ियां तैयार, दो मे ही केवल पानी

आगलगी कि घटना स्थल पहुंच पानी के लिए मचाएगा “हाय तौबा “



Chandauli news: अप्रैल व मई दो महीना किसानों के लिए अतिसंवेदन शील महीना होता है। एक चिंगारी कई गांव के रकबे को जलाकर खाक कर देती है। आग लगी कि घटना के घंटो बाद मौके पर पहुंचने वाली अग्निशमन की टीम राख़ को आग समझकर अपना काम करती है। कुछ साथी उनकी वीडियो बनाते है जिससे घटना स्थल के विषय में वरिष्ठ अधिकारियों को बता सकें। यह बात दूसरी है की इनके पहुंचने से पूर्व अक्सर आग पर ग्रामीण व स्थानीय लोग काबू पा लिए होते है।


लेकिन इस बार आपात स्थिति से निपटने के लिए विभाग पहले से तैयारी किये हुये है। जनपद के पांच तहसील में कुल 15 गाड़ियों को एक्टिव मोड़ में रखा गया है। जो सूचना पाते ही घटना स्थल के लिए रवाना हो जाएंगी। यह बात दूसरी है की घटना स्थल पर पहुंचते ही यह लोग पानी के लिए हाय तौबा मचाना शुरू कर देंगे। कारण की 50000लीटर टैंक की केवल दो गाड़िया विभाग के पास है। जिसमें से एक मुगलसराय व दूसरा सदर कोतवाली के पास ख़डी रहती है। इसके बाद जो गाड़िया है उनके पास पानी स्टोरेज की क्षमता नहीं है। ऐसे परिस्थिति मे इन्हे घटना स्थल ही पानी की ब्यवस्था चाहिए।

अग्निशमन की गाड़ियां स्थान व क्षमता एक नजर में…


-MUGHALSARAI

फायर टेण्डर (5000 ली0)एक , टेण्डर (2500 लीटर) एक , वन टनल वाटर मिस्ट प्रशासन (400) एक
फायर टेण्डर (2500ली0)एक ,वन टनर वाटर मिस्ट विथ हाई प्रेशर पम्प (400+50ली0) एक, बोलेरो कैम्पर व
रायल इन्फील्ड (50ली0) एक
CHANDAULI में
फायर टेण्डर (5000 ली0) एक, वन टनर वाटर मिस्ट विथ हाई प्रेशर पम्प (400+50ली0)एक, फायर टेण्डर (2500ली0)एक, वन टर्नर वाटर मिस्ट विथ हाई प्रेशर पम्प (400+50ली0)एक , बोलेरो कैम्पर एक , जीप टोइंग वेहिकल (इसुजु) एक।
SAIYADRAJA (RAITHA) SAKALDIHA

वन टार वाटर मिस्ट विय हाई प्रेशर पम्प (400+ so effo) एक, बोलेरो कैम्पर एक । उपलब्ध है यह सभी मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण करेंगे।


इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे का कहना है की आगलगी की घटना मिलने के साथ हो टीम मौके पर पहुंच जाय इसमें आपात स्थिति से निपटने का कुशल प्रशिक्षण प्राप्त लोग है। इससे काफ़ी नियंत्रण होगा। बदे वाहन का मांग शासन से किया गया है. जिससे हर तहसील में एक वाहन उपलब्ध हो सके।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page