
डीडीयू नगर स्टेशन के बाहर टहलता हुआ मिला
Chandauli news: सदर कोतवाली के माटी गांव निवासी सच्चिदानंद सिंह का 16 वर्षीय बेटा वैभव सात दिन बाद मुगलसराय स्टेशन के बाहर टहलते हुए मिला। किसी अनजान ब्यक्ति ने इसकी जानकारी घरवालों को दिया। बेटे के मुगलसराय में देखे जाने की जानकारी पाकर पहुंचे परिजनों ने उसे अपने साथ घर ले गए।
माटीगांव के सच्चिदानंद सिंह का 16 वर्षीय पुत्र पिछले 12 मई को अपने घर से निकला था। लेकिन देर रात्रि तक वह वापस घर नही आया। परिजन वैभव के तलाश में रिश्तेदार व उसके मित्रों के यह सम्पर्क खईये लेकिन किसी ने वैभव के विषय मे कोई जानकारी नही दिया। गाँव के बाहर एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज की जाँच की गई तो उसे कोई मोटरसाइकिल से बैठा कर ले जाता दिखा। जिसके बाद पुलिस परिजन थाने पहुंचकर शिकायत किया था। इसके बाद से तलाश शुरू थी। गुरुवार को सुबह किसी अनजान व्यक्ति ने वैभव को देखे जाने की जानकारी पिता सच्चिदानंद को दिया। पिता को बेटे के मिलने की जानकारी होने घर मे छायी मायूसी खुशी में बदल गयी। उस ब्यक्ति से सम्पर्क कर परिजन केवल उसपर निगाह रखने का आग्रह किया। मौके पर पहुंचे परिजन को देखकर वैभव भी अपनी सभी शिकायत भूल गया। परिजन उसे घर ले आये।