
थाना समाधान दिवस पर देते रहे दरख्वास्त, नही पहुंच पायी थी पुलिस
चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के अमिलाई गांव में सोमवार को हैंडपम्प लगवाने के विवाद में मारपीट हो गयी। जिसमें 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर इंस्पेक्टर विनय प्रकाश मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अमिलाई गांव में रामलाल दरवाजे पर हैंडपम्प लगवा रहे थे। इसका पड़ोसी बेचन विरोध शुरू कर दिए। आपस का तू तू मैं मैं मारपीट में बदल गया। जिससे रामलाल (70) की मौत हो गयी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर इंस्पेक्टर पहुंच गए। रामलाल के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लागये कि थाना दिवस पर विवाद को लेकर शिकायत किया गया था। लेकिन पुलिस ने सक्रियता नही दिखाया।