जिले को सौगात गया और पटना दोनों रूट पर आज से रुकेंगी ट्रेन

Chandauli news : बुधवार का दिन जनपद वासियों के लिए गौरव का दिन है। पिछले चार वर्ष कि बहुप्रतिक्षित मांग पर सरकार कि मंजूरी मिल गयी। जो धरातल पर आज से दिखायी देने लगेगा। गया व पटना दोनों रूट पर चलने वाली एक एक ट्रेनों का ठहराव आज से शुरू हो रहा है। जिसके लिए सैदराजा विधायक सुशील सिंह व राज्य सभा सदस्य साधना सिंह ने रेलमंत्री से मिलकर मांग किये थे।

कोविड काल से पहले गया रूट के मझवार स्टेशन पर आधा दर्जन मेल ट्रेनों का ठहराव होता था। लेकिन कोविड काल में एन सभी ट्रेनों का ठहराव बंद हो गया। जो अब तक संचालित नहीं हो पायी। ट्रेन का सुविधा मुख्यालय से नहीं मिल रहा था। जिसकी मांग लगातार जनपद वासी कर रहे थे। राज्य सभा से सांसद चुने जाने के बाद साधना सिंह रेलमंत्री से मांग कर रही थी। जिसका असर हुआ कि कुछ दिन पूर्व दून एक्सप्रेस का मझवार स्टेशन पर ठहराव कि स्वीकृति मिल गयी। इसके बाद बुधवार से गया दिल्ली महाबोधि को भी रुकने का आदेश मिल गया। जिसका ठहराव आज से होगा। वहीं सैदराजा विधायक सुशील सिंह ने भी नरवन के लोंगो को ट्रेन का साधन न होने के कारण कई किमी पैदल या फिर अपने निजी साधन से यात्रा करने कि समस्या रेलमंत्री से करते हुए धीना में एक्सप्रेस के ठहराव का मांग किये थे। विधायक के मांग को सरकार ने जनभावना को देखते हुए स्वीकार किया और पटना रूट के धीना स्टेशन पर फरक्का से ठहराव कि मंजूरी मिल गयी। दोनों ट्रेने अपने अपने रूट के स्टेशन पर ख़डी होंगी।