जीतेन्द्र को 10% के खर्च पर एक गनर दिए जाने की अनुमति

Chandauli news : माननीय से पूर्व विधायक होते ही सैयदराजा के पूर्व विधायक हुए मनोज सिंह डब्लू सहित आधार दर्जन पूर्व विधायकों को सुरक्षा देने से शासन समिति ने इंकार कर दिया। ऐसे में अब इन लोंगो के गाड़ी में मैगजीन लिये तीन फित्ती वाले दीवान नही उतरेंगे।

एक बार माननीय बनने के बाद आजीवन सरकारी सुख सुविधाओं पर ऐस करने वालों के सुविधा में अब शासन कटौती करना शुरू कर दी है। विधायक होने पर जहाँ लाखों की सेलरी, मोबाईल भत्ता, स्टेशनरी आदि के नाम पर लाखों रुपया मिलता है। वहीं पूर्व विधायक होने पर 30 हजार रुपया हर कार्यकाल का मिलता है। इसके साथ ही सुरक्षा आदि के नाम एक गनर 10% के भुगतान और मिलता है। इसके साथ ही वाहन पास आदि की सुविधा होती है। लेकिन शासन ने इसमें कटौती कर दी है। वाहन पास की सुविधा भी समाप्त होने वाली है। सुरक्षा के लिए जिला स्तरीय कमेटी संस्तुति कर शासन को एक वर्ष के लिए अनुमति मांगती है। जिसपर शासन की कमेटी अपनी सहमति देती है। जिसके बाद जिले से एक गनर लाईन से रवानगी की जाती है। इसके तहत जिला कमेटी शिवतपस्या पासवान, शारदा प्रसाद, मनोज सिंह डब्लू, जीतेन्द्र कुमार, पूनम सोनकर को गनर देने के लिए कमेटी संतुती सहित आख्या भेजी थी। लेकिन शासन ने जीतेन्द्र कुमार को छोड़कर सभी के गनर पर रोक लगा दिया है।