जरायम के दुनिया में छोटा माफिया डान के रुप में बनाना चाह रहा पहचान
पहली बार पुलिस को फोटो मिली हाथ, हुआ सार्वजनिक

Chandauli news : धानापुर में मुट्टन यादव हत्याकांड के बाद तहकीकात में लगी पुलिस को एक ऐसा नाम हाथ लगा जो जरायम की दुनिया में छोटा माफिया डान बनने के रह पर चल दिया है। एक दर्जन से अधिक हत्याओं में इसके शामिल होने की जानकारी इसके हाव भाव से पुलिस के हाथ लगी है। जिसके बाद एडीजी ने एस अपराधी को पूर्वांचल के सबसे बड़े इनामिया में इसको शामिल करटे हुए 1 लाख का ईनाम घोषित कर दिए। एडीजी के यहां से ईनाम घोषित होते हुए पुलिस ने फोटो सार्वजनिक किया है।

मुट्टन यादव के हत्या में पांच लोंगो को नाम पीड़ित परिवार ने लिखाया था। पुलिस ज़ब गहनता से जांच की तो उसमें एक नाम अभिषेक सिंह उर्फ़ रामनाथ उर्फ़ पहलवान महुअर थाना ब्लूआ के रुप में आया। पुलिस काफ़ी खोज बीन की लेकिन पुलिस के सामने होने के बाद भी कोई उसे पहचान नहीं सकता था। लेकिन यह एक दर्जन से अधिक मर्डर के घटनाओं मुने शामिल था। हर घटना में चेहरा एक लेकिन नाम अलग मिला।
अभिषेक सिंह उर्फ रामनाथ उर्फ पहलवान उर्फ सिपाही उर्फ बाबा जी उर्फ संदीप सिंह उर्फ विकास राय उर्फ विकास सिंह उर्फ साहब राय उर्फ सोनू सिंह पुत्र स्वर्गीय गुलाब सिंह निवासी ग्राम महुअर कला। अपराध के दुनिया में इतना शातिर की किसी के साथ इसकी फोतो नहीं। जिससे लोग पहचान सके। नेता मंत्री के साथ फोटो खिंचाने की होड़ लिए युवाओं से अलग किसी भी राजनेता या दोस्तों के साथ फोटो नहीं लेता था।
सूत्रों की माने तो एक दर्ज नेताओं के साथ सबसे घनिष्ठ संबध है। पुलिस ने हुलिया व इंटेलिजेन्स की मदद ने अंततः अभिषेक की पहचान सार्वजनिक हो गयी।