पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर आधा दर्जन धाराओं में दर्ज किया मुकदमा दर्ज

Chandauli news : शुक्रवार कि शाम अलीनगर थाने से चंद कदम कि दूरी पर डेयरी फार्म ब्यवसायी से कट्टे के बट से घायल कर 2 लाख रूपये लूटने कि कहानी का पुलिस ने 3 घंटे मुने राज खोल दिया। जिसके बाद लूट का मामला पूरी तरह से फर्जी निकली। जबकि मारपीट कर चोटिल करने कि घटना हुई थी। इसके बाद पुलिस ने दो ब्यक्तियों को घटना के कुव्ह्ह समय बाद ही गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित के तहरीर व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आधार दर्जन संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। शुक्रवार को लूट घटना कि जानकारी डायल 112 पर जैसे ही आया मुख्यालय ने एसपी सहित अन्य अभी सीओ व थाना प्रभारियों को इससे अवगत कराया। जिस समय घटना कि सूचना मिली उस समय जनपद स्तरीय सभी अधिकारी मोहर्रम को लेकर बैठक कर रहे थे। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक सीओ सभी को मौके पर भेजा।
अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर सीधे घटना स्थल पर पहुंचे जहाँ आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। फुटेज को देखकर पुलिस राहत कि सांस ली। जिसमें लूट कि घटना जैसी कोई स्थिति नहीं बनी थी।
हुआ यह कि अनिल अपने दुकान से जा रहे थे मनसरोवर अस्पताल के पास ओवरटेक करते हुए दो बाइक सवार धक्का मारकर गिरा दिए। कुछ आगे से पुनः घूमकर घटना स्थल पर आये और पीटकर लहूलुहान कर दिए। पुलिस घटना के बाबत ज़ब पीड़ित से जानकारी लिया तब पता चल कि सरकारी तालाब पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ उसने आईजीआर एस पर आधा दर्जन से अधिक बार शिकायत किया था। जिससे आक्रोशित होकर रामदेव चौरसिया ने जानलेवा हमला किया। पुलिस तत्काल रामदेव व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया।