स्कूली बच्चों में संक्रमण फैलने कि आशंका

Chandauli news : शिक्षा खेल व क़ृषि में पिछड़े होने के नाते जिले को भारत सरकार ने देश के 118 पिछड़े जिलों में शामिल कर दिया। जिले को पिछड़े जिले से अग्रणी जिले में पहुंचाने का दावा जनपद आगमन के साथ अधिकारी मिडिया से रूबरू होने के दौरान कहते है. लेकिन धरातल कि स्थिति कुछ और ही है।

कुछ ऐसा ही नजारा इस समय महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज के मैदान कि है। जहाँ तत्कालीन एसपी डॉ अनिल कुमार मैच खेलने के शौक़ीन थे। उनके इस शौक को तत्कालीन जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे का साथ मिल गया। दोनों अधिकारियों का खेल में रूचि होने से महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में एक उच्च स्तरीय स्तर का पिच तैयार हुआ। जिसमें लाखो रूपये का चोटा, गोंद, विशेष रूप से काली मिट्टी आदि को मंगाकर इसका निर्माण कराया गया।
पिच निर्माण के बाद यहां पत्रकार एकादश, अधिकारी एकादश व खुद एसपी अपनी टीम के साथ प्रतिदिन शाम के समय फिल्ड पर पहुंचकर मैच खेलते थे। वर्तमान में स्थिति यह हो गयीं है कि चंदौली सैदपुर मार्ग का चौरीकरण हो रहा है। इसके तहत सड़क का नाभदान स्कूल के मैदान में भर रहा है। बच्चे आये दिन इस नाभदान के संक्रमण से गुजर रहे है।