चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उड़ रही धज्जी
Chandauali news: निकाय चुनाव(nikay chunav) के मतदान की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही प्रत्याशी व उनके समर्थक तरह तरह के लुभावने वादे व वोटरों रिझाना शुरू कर दिये है। दावतों का दौर तो पिछले 15 दिनों से चल रहा है। तो अब प्रचार का नया ट्रेंड शुरू किए है। अब पार्टी की पहचान बन चुके गमछे को साथ लेकर चल रहे है। जिनसे अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे उनके गले मे एक गमछा पहनकर जीत का आशीर्वाद ले रहे।

निकाय चुनाव(nikay chunav) आचार संहिता की बात करें तो किसी भी मतदाता को पार्टी या प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के लिए विवश नही किया जा सकता। वोट के बदले कोई कुछ देना भी आचार संहिता उलंघन की श्रेणी में आता है। जबकि अभी कुछ दिन पहले ही पार्टी के सदर विधायक ने रमेश जायसवाल(M L A Ramesh jaiswal) ने वैश्य समाज को भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की लिए संकल्प करा रहे थे। जिस पर चुनाव आयोग ने नोटिस तलब किया है।
अभी मामला ठंडा भी नही हुआ था की अब खुद भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह अपने समर्थकों के साथ नगर में वोट मांग रहे थे। इसके साथ कि एक गमछा देकर मतदाताओं का आशीर्वाद ले रहे है। जबकि वोट के लिए किसी भी प्रकार का लालच वोटरों को देना अचार संहिता उलंघन के श्रेणी में आता है। अब इसका संज्ञान चुनाव आयोग के अधीनस्थ अधिकारी कितनी गम्भीरता से लेते है। या फिर आगामी 13 मई के बाद अपनी मलाईदार कुर्सी को बचाने के चक्कर मे आंख मूंद लेते है। यह भविष्य के गर्त में है। लेकिन प्रत्याशी व यहाँ के अधिकारियों की शिकायत विपक्षी पर्यवेक्षक से करने की रणनीति तैयार किये है।