एसपी ने अपने अदेश को संशोधित करते हुए किया 21 लोगों को किये इधर से उधर

Chandauli news : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने मंगलवार कि देर रात्रि में थानों पर फोर्स कि कमी का संतुलन बनाने के लिए 21 कर्मचारियों को इधर से उधर किये। इसमें आधा दर्जन ऐसे है जिनका इसके पूर्व कि गस्ती में ट्रांसफर हो गया था। बावजूद यह लोग आदेश का पालन कराने कि बजाय अपने ट्रांसफऱ आदेश को रुकवाने में ऊर्जा लगाए। अंततः पुलिस अधीक्षक को अपने आदेश को संशोधित करना पड़ा।
ट्रांसफर आदेश में पूनम सरोज का लाईन से नौगढ़ किये गये आदेश को निरस्त करते हुए नई पोस्टिंग वन स्टॉप सेंटर किया गया, आरक्षी सोनू सिंह का विवेचना सेल से धानापुर का ट्रांसफर निरस्त करते हुए नई पोस्टिंग शाहबगंज किया गया। देवकी नंदन मौर्या का बलुआ ट्रांसफर निरस्त नई पोस्टिंग एंटी रोमियो, अश्वनी कुमार राय का चकिया ट्रांसफर निरस्त मुगलसराय का पैरोकार बनाया गया। संतोष कुमार यादव का धानापुर हुआ ट्रांसफर निरस्त करते हुए डीसीआरबी में तैनात किया गया। वहीं चकऱघट्टा में तैनात रत्नेश कुमार पाण्डेय पिछले छः महीने से जुगाड़ में लगे थे। जिसमें सफलता मिल गयी। अब उन्हें बबुरी थाने पर तैनात किया गया है।