मौत का कुआ बनता जा रहा चंद्रप्रभा जलप्रपात, सुरक्षा का कोई व्यवस्था नहीं

Chandauli news: धान का कटोरा के बाद जिले को एक अलग पहचान देने वाला नौगढ़ का जल प्रपात मौत का कुआँ बंटा जा रहा है. आये दिन यहां सैलानी डूब रहे है लेकिन सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। रविवार को भी चंद्रप्रभा जलप्रपात में 22 वर्षीय युवक डूब गया। वह भी उस समय ज़ब जिले का मुखिया अपने अपने माता पिता के साथ जल प्रपात देख रहे थे।

रविवार को वाराणसी सहित अन्य जिले से सैलानी आये हुए थे। छुट्टी का दिन होने से भीड़ भी थी। वहीं इधर से जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग भी माता पिता को लाव लश्कर के साथ लेकर गये थे।

जिलाधिकारी के पहुंचने पर बनया विभाग से लेकर पुलिस के लोग सुरक्षा में लगे थे। लेकिन शायद यह सुरक्षा केवल उनके प्रोटोकाल तक सिमित था। तभी to लापरवाही में वाराणसी जैतपुरा निवासी 22 वर्षीय रियाज की बांध में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। सैलानी के डूबने की जानकारी के बाद गोताखोर आदि लगाए गये लेकिन 8 घंटे बाद भी शव नहीं मिल सका एक हफ्ते में यह दूसरी जान गई।
रियाज अपने दोस्तों के साथ राजदरी-देवदरी घूमने आया था। लौटते समय वह चंद्रप्रभा डैम में स्नान के लिए उतरा और गहरे पानी में चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मौके पर न तो कोई चेतावनी बोर्ड था, न बैरिकेडिंग, और न ही कोई सुरक्षाकर्मी। ग्रामीणों का कहना है कि हर रविवार कोई न कोई डूबता है। इसके बाद भी यहां न गोताखोर हैं, ना कोई रेस्क्यू टीम। अधिकारी आते हैं, फोटो खिंचवाते हैं और चले जाते हैं।