दूध मठ्ठा बेचकर एक्सीस बैंक में जमा करने जा रहा था डेयरी संचालक
हर मामले में पत्रकारों पर ठीकरा फोड़ घटना को झूठा बताने वाले इंस्पेक्टर घटना स्थल पर पहुंच दर्ज किया बयान

Chandauli news: अलीनगर थाना से चंद कदम कि दूरी पर पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए बदमाशों ने डेयरी संचालक को सरेराह कट्टे के बट से हमला कर कलेक्शन के दो लाख रूपये लूट ले गये। बदमाशों के हमले से घायल ब्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ ईलाज चल रहा है।

शुक्रवार को सुबह axis bank से एक लाख रुपए दूध दही, लस्सी व छाछ नकद खरीदने के लिए निकालकर अनिल अपने डेयरी पर गये थे। जहाँ दिनभर बेचने व कलेक्शन के बाद कुल 2 लाख रुपये को बैंक में जमा करने के लिए बैंक जा रहे थे। जैसे है यह अपने दुकान से आगे कुछ दूर बढ़े थे तभी बुलेट सवार दो बदमाश इन्हे रोक लिया। कुछ विरोध किये होंगे जिसपर बदमाशों ने कट्टे के बट से हमला कर घायल करते हुए बेखौफ़ 2 लाख लूट कर भाग गये। हमलावरों के प्रहार से लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़े संचालक से घटना होने के बाद आस पास के लोंगो ने उठाकर ईलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया। जहाँ जानकारी मिलने के बाद अक्सर हर मामले को झूठा बताने वाले इंस्पेक्टर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित का बयान दर्ज कर लिए। घटना कि जानकारी के बाद अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर व सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा भी पहुंच गये।