ग्रेड प्रमोशन के बाद अब एसडीएम से एडीएम का मिलेगा वेतन

Chandauli news : प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 23 एसडीएम का ग्रेड बढ़ा दिया। जिसके बाद एन सभी लोंगो को एडीएम स्तर के अधिकारी का वेतन मिलेगा। इसके साथ ही जल्द ही प्रमोशन सूची भी जारी हो सकता है। ऐसे 23 एसडीएम में चंदौली में तैनात पति पत्नी भी शामिल है।

पांच साल के सेवा के बाद सरकार पदोन्नति करती है। ऐसे में 23 पीसीएस रैक के अधिकारियों का प्रमोशन होना है। हलांकि अधिकारिक रुप से अभी पद का प्रमोशन नहीं हो पाया है। लेकिन प्रमोशन पड़ के हिसाब से ग्रेड में बढ़ोत्तरी हो गयीं। ऐसे में चंदौली के हृदय स्थल के रुप में चर्चित मुगलसराय तहसील के एसडीएम अनुपम मिश्रा व सदर तहसील के साथ ही जनपद कि एक मात्र महिला पीसीएस अधिकारी दिव्या ओझा को ग्रेड पे प्रमोशन दिया गया। इनके साथ ही बलरामपुर से सेवानिवृत्त संजीव यादव, मेरठ के महेश प्रसाद, कानपुर नगर के अलोक, श्रावस्ती के ओमप्रकाश, लखनऊ से सतीश चंद्र सहित अन्य को ग्रेड पे प्रमोशन दिया गया।