शिवाला चौकी इंचार्ज ने कि कार्यवाही

Chandauli news : मुगलसराय के कुंडा में हो रही मिट्टी खुदाई कि जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे खनन अधिकारी गुलशन कुमार ने दो जेसीबी पकड़ लिया। खुदाई में लगे लोंगो में हड़कंप मच गया। कुछ ने विरोध भी किया लेकिन खनन अधिकारी ने शिवाला चौकी इंचार्ज कि मदद से दोनों जेसीबी चौकी पर खड़ा कराते हुए इसके सीज करने कि कार्यवाही शुरू कर दिया।

रविवार के दिन सामान्य रूप से अधिकारी छुट्टी पर होते है। शिकायत के बावजूद भी मौके पर अक्सर लोग पहुंच नहीं पाते। इसका फायदा अवैध कार्य में लगे लोग बखूबी उठाते है। कुंडा में भी एसी सोच के साथ तड़के सुबह बिना किसी अनुमति के दो जेसीबी मिट्टी खुदाई कर रही थी। इसकी शिकायत किसी ने खनन अधिकारी से कर दिया. मुख्यालय पर होने के नाते थोड़ी देर में खनन अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिसकी जानकारी होने पर ट्रैक्टर चालक अपना वाहन लेकर भाग खडे हुए। लेकिन जेसीबी मौके पर पकड़ में आ गयी। खनन अधिकारी के जेसीबी पकड़े जाने कि सूचना पर मालिक भी मौके पर आ गए। लेकिन बात नहीं बनी। इस बीच थोड़ी बहुत वाद विवाद भी होने कि स्थिति बनी मौके पर शिवाला चौकी इंचार्ज भी पहुंच गए। दोनों जेसीबी को चौकी और लाया गया जहाँ अवैध खनन के आरोप में सीज करने कि कार्यवाही कि गयीं।