
दूसरे दोस्त ने डंडे से किया था प्रहार
Chandauli news: सामान्य स्थिति में लोगों के ग्रह नक्षत्र को ठीक करने वाले ज्योतिषी का मंगल अमंगल कर गया। दोस्त के साथ बैठकर शराब पीना ज्योतिषी के मौत का कारण बन गया। हालांकि पुलिस ने एक दोस्त के मौत का कारण बनने वाले दूसरे दोस्त को जेल का हवा खिला रही है।
जानकारी के मुताबिक वाराणसी के शिवदासपुर का निवासी विजय पांडेय(35) मुगलसराय कोतवाली के चतुर्भुजपुर में किराए के मकान में रहता था। जो ज्योतिष विद्या का जानकर था। इसकी दोस्ती वही के चन्दन सिंह हो गयी। दोनों में गहरी दोस्ती थी। दोस्ती इतनी गहरी हुई कि। एक दूसरे के साथ मयखाने तक पहुंच गए।
हमेशा की तरह मंगलवार को भी दोनों दोस्त होली की खुमारी मिटाने के लिए एक साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद जब शराब इस दोनों के दिल दिमाग को अपने कब्जे में ले ली तो फिर एक दुसरे के अंतरंग जीवन पर कटाक्ष शुरू कर दिए। इसी बीच चंदन ने पास के एक डंडे से हमला कर दिया।
शराब के नशे में धुत दोनों को इस बात का अंदाजा नही की डंडा कहाँ लगा। हालांकि कुछ देर में ही विजय मौके पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इधर खून देखकर चन्दन का भी नशा दूर हो गया। उसने आपाधापी में विजय को लेकर एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी हो गयी। मौके पर इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह के साथ साथ सीओ डीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह भी पहुंच गए।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिलाचिकित्सालय भेज दिया। वहीं आरोपी। चन्दन को गिरफ्तार कर लिया। सीओ का कहना है कि वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।