लूट कि जानकारी होते ही पुलिस हलकान, मौके पर पहुंच गये
जानकारी के बाद प्रभारी एसपी, सीओ व सर्विलांस की पहुंची टीम
सीसी टीवी फुटेज से खुल गया राज, दर्ज हो गया एफआईआर

Chandauli news: प्रेमिका के डिमांड को पूरा करने के लिए प्रेमी ने सोने कि लाकेट को बेच दिया। इसके बाद लूट होने कि सूचना डायल 112 पर दे दिया। लाखो रुपये के जेवरात लूटने कि जानकारी होते ही छठ पर्व में ब्यस्त पुलिस हलकान हो गयी। मौके पर प्रभारी एसपी आईपीएस अधिकारी अनन्त चंद्रशेखर, सीओ सर्विलांस कि टीम लेकर पहुंच गये। उधर थाना प्रभारी घटना कि जानकारी के बाद सीसीटीवी फुटेज आदि कि जांच शुरू कर दी। जिसमुने घटना के समय से एक घंटा पूर्व और बाद तक कोई गाड़ी गयी ही नही। ज़ब पुलिस कड़ाई से पूछताछ किया तब मामला का खुलासा हो गया। जिसके बाद प्रभारी एसपी ने फर्जी सूचना देने पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश कर दिए।
रविवार के दोपहर 3 बजे के आस पास कंदवा में लूट होने कि जानकारी डायल 112 पर आनन्द यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी अमड़ा ने देते हुए शिकायत किया कि उसे रोककर 04 लाकेट और 5000/- रूपये छीन लिये है। इस घटना की सूचना पर एसओ कंदवा प्रियंका सिंह घटना स्थल पर पहुंच गयी। जहाँ आनन्द यादव मौजूद मिले कारीगर आनन्द यादव से पूछताछ करने पर बताया कि मै माँ दुर्गा ज्वैलर्स पर कारीगर का काम करता हूँ । आज मै देवहलिया बाजार स्थित प्रदीप सेठ की ज्वैलर्स की दुकान से 04 लाकेट और 5000/- रूपये लेकर आ रहा था कि अज्ञात सफेद रंग अपाची सवार तीन लोग जिसमे 02 लोग सफेद गमछा व एक लोग काला गमछा से मुह बाधे हुये थे जो पहले से ही असना और सिसौड़ा के बीच नहर के पास मुझे रोककर उपरोक्त समान छीन लिये और रोकने पर मारे पीटे और गाली देते हुये असना के रास्ते ककरैत की तरफ भागे । इस सूचना पर ज़ब आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो दूर दूर तक कोई वाहन नही दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ज़ब कड़ाई से पूछताछ किया तब मामला सामने आया। आनंद ने बताया कि वह बीमार मां का ईलाज कराने कि बजाय प्रेमिका को पैसा दे दिया है और फर्जी लूट कि कहानी बनाया। युवक के फर्जी कहानी पर पुलिस चार घंटे तक हलकान रही। जिसके बाद फर्जी सूचना देने वाले के खिलाफ कार्यवाही शुरू हो गयी।