अपराधी के सास ने सकलडीहा थाने में दामाद के खिलाफ दर्ज कराया एफआई आर

Chandauli news: सकलडीहा कोतवाली के बथावर गांव में मंगलवार को अपराधी प्रवृति के एक ब्यक्ति ने अपने ही पत्नी को फावडे से काट डाला. जिसके कारण पत्नी कि घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। आरोपी गांव का क्षेत्र पंचायत सदस्य भी है। घटना कि जानकारी के बाद मृतका के परिजन पहुंच गये सास ने अपराधी दामाद के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। घटना कि जानकारी के बाद सीओ स्नेहा तिवारी, बलुआ पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।

मंगलवार कि सुबह डायल 112 को सूचना मिली कि बथावर में हत्या हो गयी है. सूचना के तत्काल बाद ही सीओ व सकलडीहा कि पुलिस पहुंच गयी। वहाँ जाने के बाद पता चला कि महिला का फावड़े से सर काटा गया है। यह कृत्य उसके अपराधी किस्म का पति क्षेत्र पंचायत सदस्य भगवान दास यादव ने मामूली विवाद में कर दिया।
भगवान दास पहले भी हत्या कि कोशिश में जेल जा चुका है। मृतका की माता मौके पर पहुंचकर अपने दामाद पर आरोप लगाया है कि वह जमीन के लिए मेरी पुत्री की हत्या किया है मेरे पास और तीन पुत्रियां हैं और मेरे पुत्र नहीं है पति की मृत्यु हो चुकी है। इसी बात से मेरा दामाद जमीन के लिए प्रताड़ित करता था और जबरदस्ती मेरी जमीन रजिस्ट्री कराना चाहता था, जिसकी मेरे पुत्री ने विरोध किया तो उसकी हत्या कर दिया। फिलहाल हत्यारा पति पुलिस कि पकड़ से दूर है।