
मेला प्रशासन ने नो व्हीकल जोन किया घोषित
26 जनवरी से वाहनों को अलग अलग पार्किंग के लिए चिह्नित हुआ स्थान
सेना पुलिस ने सम्भाली नाका की सुरक्षा
Prayagraj news: महाकुम्भ का दूसरा शाही स्नान मौनी अमावस्या पर संगम में अमृत स्नान करने का मन बना रहे है तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी है। भारी भीड़ को देखते हुए मेला प्रशासन ने 27 से 30 तक नो व्हैकिल जोन पूरे मेला परिसर को घोषित कर दिया। ऐसे में ड्यूटी के लिए नामित अधिकारी अपने ड्यूटी स्थान पर निर्धारित तिथि से पहले पहुंच जाएंगे। अधिकारियों व मेला कर्मचारियों के वाहन भी नही चलेंगे।

इसके साथ ही कुम्भ क्षेत्र में पहुंचने वाले वाहनो को निश्चित स्थान से आगे नहीं जाएगी। जिसमें दोहरीघाट, बड़हलगंज, गोला, उरुवा, खजनी, सिकरीगंज, गोरखपुर ,आजमगढ़-मऊ-बालिया व संबंधित मार्ग के वाहन झूसी बस स्टेशन पर रोक दी जाएंगी। जबकि झूसी बस स्टैण्ड के बसों का संचालन दुर्जनपुर बस स्टेशन से कराया जायेगा।बदलापुर, टाण्डा, पदमपुर, कमरियाघाट व संबंधित मार्ग, वाराणसी व संबंधित मार्ग से आने वाली बसें सरस्वती गेट बस स्टैण्ड पर कानपुर एवं कौशांबी जनपद व संबंधित मार्ग से आने वाली वाहन नेहरू पार्क बस स्टेशन पर रोकी जाएंगी। नेहरू पार्क बस स्टेशन की बसों का संचालन बेली कछार बस स्टेशन से कराया जायेगा।

महाकुंभ 2025
दिनांक: 25/01/2025
समय: 18: बजे
कल्पवासी: 10 लाख से अधिक
कुल तीर्थयात्रियों ने दौरा किया: 53.93 लाख
आज से अब तक कुल स्नान: 63.93 लाख से अधिक