बलुआ, अलीनगर, कंदवा पर नाराज हुए डीआईजी

Chandauli news : आगामी 17 जून से जेटीसी के लिए 560 रिक्रूट आ रहे है। ऐसे में उनके रुकने, व्यवहारिक प्रशिक्षण, भोजन, पानी आदि सुविधाओं का हाला जानने के लिए डीआईजी वैभव कृष्ण शुक्रवार को जिले में आये हुए थे। जहाँ उन्होंने नौगढ़, इलिया व कंदवा थाना में इन रिक्रूटों के लिए व्यवस्था देखा। इसके पश्चात पुलिस लाईन सभागार में उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से रूबरू हुए। जिले के अपराध का समीक्षा किया। जिसमें अलीनगर, बलुआ व कंदवा में तीन से चार माह पूर्व हुए घटना का खुलासा न कर पाने वाले थाना प्रभारियों पर खासा नाराज हुए। इन लोंगो के खिलाफ खिलाफ कार्यवाही का संकेत पुलिस अधीक्षक को दिए।

डीआईजी ने सभागार में बैठक करते हुए कहा कि बार्डर का जिला है यहां शराब व गौ तश्करी अधिक है। जिसपर कड़ाई से रोक लगाए जाने कि जरूरत है। उन्होंने कहा कि तस्कर चाहे जिस जिले का हो यहां पकड़ा जाय तो उसके खिलाफ यहीं से कार्यवाही किया जाय।
शराब तश्करी का माध्यम बदले जाने पर कहा कि यह जिम्मेदारी रेलवे के अलावा संबन्धित थाना प्रभारी का भी है। तस्करों पर पाबंदी लगे इसके लिए मेहनत से कार्य करें। लापरवाह लोंगो कि किसी भी स्थिति में प्रभारी बनने का अधिकार नहीं है।
बैठक में डीआईजी उस समय काफ़ी नाराज हुए ज़ब बलुआ में तीन माह पूर्व कैशपार से लूट कि गुट्ठी अब नहीं सुलझ पाया, अलीनगर में सरेराह महिला का चैन छिनैती कि घटना हो गयी लेकिन अब तक सुराग लगाने में पुलिस नाकाम है। तेल कटिंग आदि कि शिकायत पर उन्होंने नाराजगी जाहिर किया।
इसके बाद सैनिक सम्मेलन में कर्मचारियों से उनके समस्या को सुनकर संबंधित पटल को समाधान कराने का निर्देश दिया। बैठक के बाद पत्र प्रतिनिधियों से मुख़ातिब होते हुए डीआईजी ने कहा कि जनपद में पिछले माह से शराब व गौ तशकरों पर कार्यवाही किया है। जो सराहनीय है। बलिया जिले जैसे आपरेशन करने के बाबत उन्होंने कहा अभी चंदौली में इसकी आवश्यकता नहीं है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, सीओ राजीव सिसोदिया, आशुतोष व थाना प्रभारी उपस्थित रहे।