
कोरोना महामारी की तरह सड़क निर्माण में बाधक बने लोंगो को भगाया जाएगा

Chandauli news: पड़ाव से पंचफेडवा तक 06 लेन में बनने वाली सड़क मुगलसराय में 04 लें कि बनेगी। इसकी जानकारी के बाद नागरिकों ने विरोध शुरू कर दिया। लगातार धरना प्रदर्शन के बाद जुलूस आदि के माध्यम से अपनी मांग का आवाज बुलंद कर रहे लोंगो ने मंगलवार को नायाब तरीका ढूंढा। इन सभी ने मंगलवार को थाली, घण्टा व शंख बजाकर अपना विरोध प्रकट किया।

आंदोलनकारियों ने कहा कि जब कोरोना जैसी।महामारी घण्टी व थाली बजाने से भाग सकती है तो फिर यह तो सार्वजनिक कार्य है। छह लेन की सड़क को दबाव में चार लेन हो गयी। एडवोकेट संतोष कुमार पाठक ने नेतृत्व में नगर वासियों ने विरोध किया। सन्तोष पाठक ने बताया कि पड़ाव से गोधना तक 06 लेन सड़क बनाने के लिये बजट पास है। जिसके तहत दुलहीपुर, पड़ाव सहित अन्य बाजारों में तोड़फोड़ शुरू कर सड़क निर्माण भी शुरू हो गया। लेकिन नगर के सुबाष पार्क से उक्त सड़क को 4 लेन बनाया जा रहा है। जिससे जाम की स्थिति बनी रहेगी।

आंदोलन कारियों ने कहा कि जब तक छह लेन सड़क नही बनना शुरू होगा तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।