बुधवार की देर रात्रि मुस्लिम युवती से वार्ड ब्याय ने किया छेड़खानी
सीएमएस ने युवती के लिखित शिकायत पर जांच कर कार्यवाही का दिया संकेत
सुरक्षा गार्ड के रुप में दर्जन भर तैनात है रिटायर्ड जवान

Chandauli news : सामान्य रुप से जिला चिकित्सालय का हाल यह है की यह जिला अस्पताल मरीजों को रेफर करने के रुप में अपनी पहचान बाये हुए है। हलांकि की मेडिकल कालेज के बनने से यहां ईलाज के लिए उम्मीद जगी है। लेकिन रात्रि में महिलाओं के सुरक्षा पर ग्रहण है। कारण की रात्रि में यहां के अधिकांश कर्मचारी शराब के नशे में ड्यूटी करते है।

बुधवार की रात्रि में जिला चिकत्सालय में एक नाबालिक युवती अपने पिता के साथ तबियत खराब होने पर आपात काल में जिला चिकित्सालय पहुंची। जहाँ उसकी बीपी आदि जांच के बाद मेडिकल के जूनियर चिकित्सकों ने इमरजेंसी के बेड पर लिटा दिया। उसी दौरान वार्ड ब्याय नितेश ने युवती के साथ छेड़खानी किया। वार्ड ब्याय के हरकत से परेशान युवती ने शोर मचाना शुरू किया। जिसके बाद अन्य मरीजों के परिजन उपस्थित हो गये। पहले तो गार्ड व अन्य कर्मचारियो ने घटना को झूठ साबित करने में लगे रहे। लेकिन युवती के मुखर होने पर अंततः बात सीएमएस तक पहुंच गयी। जिसके बाद युवतिबसे लिखित शिकायत लिया गया। सीएमएस ने जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिया।