450 करोड़ रुपया की लागत से चकिया तिराहा से सुभाष पार्क तक की लम्बाई में बनेगा पुल
निर्वर्तमान जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजी थी फाइल
सत्ता व विपक्ष दोनों जनप्रतिनिधियों ने की है प्रस्ताव पर हस्ताक्षर

Chandauli news : मुगलसराय में पड़ाव से गोधना व पंचफेड़वा तक बनने वाले 06 लेन 4 लेन सड़क बने के विरोध का मुख्यमंत्री ने विवाद समाप्त कर दिया। अब सड़क सुभाष पार्क से 04 लेन की सड़क होगी लेकिन जाम की समस्या को जड़ से समाप्त करने की ब्यवस्था की गयी है। जिसके लिए मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अपनी सहमति दे दिए।

गुरुवार को समीक्षा बैठक में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मुगलसराय की समस्या से मुख्यमंत्री अवगत हुए। इस समस्या के निराकरण को निर्वतमान जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे के प्रस्ताव पर चर्चा हुआ। जिसमें चकिया तिराहा से सुबाष पार्क तक लगभग 2 किमी का उपरगामी पुल बनाये जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिसकी अनुमानित लागत 450 करोड़ रुपया आएगा। इस पुल को बंगलौर सिटी के एक पुल की तर्ज पर बनाये जाने का प्रस्ताव है।

पुल निर्माण में आने वाले बाधक व उसके समाधान आदि का रुपरेखा भी फाइल में कम्प्लीट है। यहां तक की सत्ता दल के विधायक रमेश जायसवाल व विपक्ष के सांसद वीरेंद्र सिंह का भी प्रस्ताव पर सहमति के रुप में हस्ताक्षर है। लगभग कागज कोरमपूर्ति से पेट भरे इस फाइल को प्रमोशन की आवश्यकता थी. जिसे मुगलसराय विधायक ने समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री से कहा। इसके बाद बिना देर किये मुख्यमंत्री ने उपऱगामी पुल बनाये जाने की मंजूरी दे दिए। पुल के बनने से जाम से काफ़ी राहत मिलेगा। वाराणसी जाने वाले सीधे पुल से सुभाष पार्क उतरकऱ वाराणसी चले जायेंगे जबकि मुगलसराय जाने वाले जीटीआर ब्रीज होते हुए नगर में जायेंगे।