अंतरर्प्रांतीय अपराधियों का नाम हुआ उजागर
Chandauli news : गैर जनपद से शराब व गौ वंश को चन्दौली के रास्ते ठिकानो तक पहुचाने वाले अपराधियों का नाम प्रकाश में आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने ऐसे अपराधियों पर सख्ती बढ़ा दिए है। अब इन अपराधियों का केवल पहचान ही उजागर नहीं हुआ बल्कि इन्हे 20-20 हजार का इनामिया भी बनाया गया है।
मुख्यमंत्री ने गौ तश्करी में लिप्त लोंगो पर सख्ती करने के साथ ही अब इसकी सजा 10 वर्ष करने का घोषणा कर दिए है। इसके साथ ही गैगेस्टर व एनएसए कि कार्यवाही करने का निर्देश है। इसी क्रम ने पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने जनपद के विभिन्न थानों में पकड़े गये गौ टीस्करों के इतिहास भूगोल का पता लगाकर इस सभी को इनामिया घोषित करते हुए 20-20 हजार का ईनाम रखा गया। जिसमें हीरालाल, निवासी नुआव, थाना दुर्गावती, जनपद कैमूर, बिहार, सोनू यादव, निवासी नरैली, थाना दुर्गावती, जिला कैमूर, मो0 नसीम, निवासी ककरा, थाना नवाबगंज, जनपद प्रयागराज, मो0 ख्वाजा, निवासी जलालाबाद, थाना भवन, जिला शामली, पद्मा, निवासी मीरपुर, थाना खुर्जा, जनपद बुलन्दशहर, मो0 सज्जाद, निवासी कैराना, थाना कैराना, जनपद शामली, मो0 शावेज, निवासी कस्बा खतौली, थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर, एजाज, निवासी गंगो, थाना गंगो, जनपद सहारनपुर, अजीत सरोज, निवासी नेवादा (बैरगिया), थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर, प्रिन्स कुमार उर्फ आलोक, निवासी सेमरा, थाना बलुआ, जनपद चंदौली पर इनाम घोषित किया गया है।