बिना फिटनेस जांच के ही कबाड़ रोडवेज से आरक्षियों को भेज दिया लखनऊ
प्रतापगढ़ में ब्रेक न लगने से आपस में टकरा गयीं बसें, आधा दर्जन हुए थे घायल

Chandauli news : परिवहन व एआरटीओ के भ्रस्ट व लापरवाह अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश पुलिस के नए रिक्रूटों का जान जोखिम में डाल दिया। लापरवाही का आलम यह रहा कि रोडवेज कि खटारा बसों में ब्रेक ही नहीं लग रहा था। जो प्रतापगढ़ के पास आपा में टकरा गयीं। जिसमें आधा दर्जन घायल हो गये। बसों के आपस में टकराने कि जांच ज़ब पुलिस अधीक्षक ने कराई तब सच्चाई सामने आयी। जिसकी रिपोर्ट एआरटीओ को दिया गया लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

पिछले दिनों चंदौली पुलिस लाईन से पुलिस भर्ती 2023 में चयनित जिले के 526 रिक्रूट को नियुक्ति पत्र दिलाने के लिए रोडवेज कि 12 बसें लगायी गयीं थी। जिसमें से एक बस ओवरटेक करते हुए अन्य बसों से आगे निकल गयी। जिसके बाद ज़ब वह अन्य बसों के सामने आयी तो सभी बसें एक दूसरे से टकरा गयीं। इसमें आधार दर्जन रिक्रूट घायल हो गये थे।

रिक्रूट से भरी बसों में एक एक दरोगा व कांस्टेबल कि ड्यूटी लगी थी। ऐसे में सभी को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने तलब किया। वहीं घटना कि जांच अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर को दे दिया। अपर पुलिस अधीक्षक आईपीएस अनंत चंद्रशेखर के जांच में चौकाने वाली बात सामने आयी। जांच में पता चला कि गाड़ी का ब्रेक ही काम नहीं कर रहा था। जिसकी रिपोर्ट कार्यवाही के लिए एआरटीओ को भेजा गया है।
जबकि इसके पूर्व भी लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले 35 चालकों का लाइसेंस रद्द करने कि रिपोर्ट भेजी गयीं थी। इन सभी चालकों ने 35-40 बार यातायात नियमों को तोड़ा था। जिसका चालान किया गया था। लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो पायी।