
सैयादराजा थाना दूसरे, अलीनगर तीसरे नम्बर पर
थाना प्रभारियों के कार्यशैली से नाराज एसपी ने प्रभारी व अपराध निरीक्षक को किया तलब
Chandauli news: थानों पर तीन तीन स्टार वाले एक दो नहीं बल्कि तीन तीन इंसपेक्टर तैनात है। इसके बाद भी फरियादियों के समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा। अधिकांश मामले में तो थाना प्रभारी पीड़ितों से मिल ही नहीं पाते है। कुछ में फरियादियों से आमना सामना हुआ भी तो जमीनी विवाद, न्यायालय आदि का मामला बता कर पल्ला झाड़ लेते है। इसके बाद पीड़ित एसपी दरबार पहुंचता है। लेकिन यहां के दिशा निर्देश के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नही हो पा रही है।

पुलिस अधीक्षक के यहां से प्रार्थना पत्र आईजीआरएस के माध्यम से सम्बंधित थाने को निराकरण के लिए जाती है। जहां से पुलिस अधीक्षक ने 10 दिन का समय निर्धारित करते हुए हल्का इंचार्ज से लेकर थाना प्रभारी तक कि जिम्मेदारी तय किये है। जिसमें हल्का प्रभारी से असन्तुष्ट को थाना प्रभारी सन्तुष्ट करेंगे। थाना प्रभारी भी सन्तुष्ट नही करेंगे तो सीओ स्तर के अधिकारी करेंगे। मतलब जिस लेबल पर पीड़ित सन्तुष्ट होगा उंसके नीचे वाले कि जबाबदेही तय होगी।
हलांकि पुलिस अधीक्षक का यह पहल फिलहाल केवल कागजी घोड़ा प्रतीत हो रहा है। तभी तो जनता दर्शन में पीड़ितों की लाईन तीन बजे तक लगी रह रही है। कार्यालय समय 10: 15 मिनट पर पहुंचने के बाद 30- 45 मिनट विभागीय कार्य के बाद फरियादियों की लगातार समस्या सुनने में दोपहर के तीन बजते है। ऐसे में 30- 35 पीड़ितों की फरियाद सुनकर सम्बंधित थाना प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जारी होता है। ऐसे में फरियादियों के आकंडो पर ध्यान दिया जाय तो हर पांचवा ब्यक्ति सदर कोतवाली पुलिस के कार्यप्रणाली से असन्तुष्ट है।
दूसरे नम्बर पर सैयदराजा व तीसरे पर अलीनगर थाना क्षेत्र के पीड़ित होते है। थाना प्रभारियों की लापरवाही पर अब पुलिस अधीक्षक अलीनगर, मुगलसराय, सैयदराजा व चन्दौली कोतवाली के अपराध निरिक्षको को तलब कर रहे है। लेकिन बुधवार को असन्तुष्ट फरियादियों की संख्या में इस कदर इजाफा हुआ कि नाराज पुलिस अधीक्षक ने सदर व सैयदराजा के थाना प्रभारियों को तलब कर लिया। मंगलवार को कुल 27 प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमें सदर के 05 व सैयदराजा के 04 , सकलडीहा से 02, अलीनगर से 04, बलुआ से 02, मुगलसराय 03, धानापुर 02, चकियां 02, महिला थाना 03 प्रार्थना पत्र पड़े।