नगर में साफ सफाई ब्यवस्था छिन्न भिन्न देख भड़की एसडीएम
नालो पर अतिक्रमण तीन दिन का दिया गया समय

Chandauli news : जिला मुख्यालय पर बरसात का पानी न भरने पाये इसके लिए वर्षो से कसाफ सफाई के अभाव में लगभग जाम हो चुके पुलिया आदि को पिछले दिनों नगर निगम से विशेष कर्मचारी व मशीन बुलाकर सफाई करायी गयीं थी। जिसके बाद नगर का हाल जानने के लिए गुरुवार को सदर एसडीएम दिव्या ओझा लाव लश्कर के साथ नगर में भ्रमण कर रही थी।

जहाँ नालों पर अतिक्रमण देख वह भड़क उठी। नगर पंचायत से अभी अतिक्रमण कारियों को तीन दिन में नाला खाली कराने का समय देने के लिए कहीं। तीन दिन बाद बुलडोजर से अतिक्रमण हटाए जाने कि नोटिस भी जारी हो गयी।

मोहर्रम के त्यौहार को देखते हुए साफ सफाई पानी आदि का हाल जानने के साथ साथ ट्रांजिट हॉस्टल के पास बना रहे एसडीएम आवास के गुणवत्ता को परखी। इसके बाद नगर में वह पैदल टहल लीं। एसडीएम को भ्रमण करने के दौरान नाला व नालिया चोक दिखी। इसपर काफ़ी नाराजगी जाहिर करते हुए देर शाम तक सफाई दुरुस्त करने के निर्देश दीं। एसडीएम आवास के पास सैम हॉस्पिटल संचालक के अलावा छोटे व बड़े सभी ब्यवसाई दुकान के आगे नाले पर अतिक्रमण किये हुए दिखे। जिन्हे तीन दिन में खाली करने का समय दिया गया।

इस दौरान सीओ देवेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, इकबाल अहमद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।