
सदर कोतवाली पुलिस के राह चले सकलडीहा,सैयदराजा ,कंदवा
जो दर्ज नहीं उसकी बता तो दूर, जो रिकार्ड में दर्ज उसका भी नही हो पाया खुलासा
Chandauli news: चोरी की घटनाएं लागातार बढ़ रही है। पुलिस के हौसले पस्त चोर मस्त है। यह बात अलग है कि चोरी की घटनाओं में इजाफा न होने पाए इसके लिए छोटी मोटी घटनाओं का एफआईआर ही नही दर्ज करती है। यह बात दूसरी है कि अब पुलिस अधीक्षक डायल 112 की सूचना से मिलान शुरू कर एफआईआर दर्ज कराने का पहल शुरू किए है। अब तक पूरे जिले में 34 चोरी का मामला दर्ज है। जिसका खुलासा नहीं हो सका है।

सदर कोतवाली पुलिस के राह पर अब जिले के अन्य थाना प्रभारी चल दिये है। चोरी के मामले का एफआईआर लिखने से कतरा रहे है। इसकी बानगी देखी जा सकती है। रिकार्ड की बात करें तो सकलडीहा में चोरी का केवल 01 मुकदमा पंजीकृत है। जबकि चोर ताबड़तोड़ चोरियों की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे है। लगातार बढ़ रही चोरी के बाद भी पुलिस कान में तेल डालकर सो रही है।
केस 1- तेनुवट के मिनी सचिवालय में चोरों ने कंप्यूटर सहित लाखों का सामान चुरा लिये जिसको लेकर ग्राम प्रधान ने तहरीर दी है। केस 2- दूसरी घटना मंदिर के समीप से नया ट्रैक्टर चोरों ने चुरा लिया जिसकी सूचना पीड़ित द्वारा तहरीर के माध्यम से कोतवाली पुलिस को दी है। लेकिन अब तक ट्रैक्टर चोरी का खुलासा नहीं हो पाया है। केस 3-सरी घटना डायट परिसर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय सकलडीहा में चोरों ने किचन सेड सहित हजारों का सामान चुरा ले गए जिनकी तहरीर प्रधानाध्यापक द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई है इन सभी चोरियों का खुलासा करने में कोतवाली पुलिस अभी भी कोसों दूर है।
यही नही कंदवा में आये दिन मन्दिर व घरों का। चोर ताला चटका रहे है। बरहनी, कम्हरिया, इमिलियाँ में लगातार चोरी हुईं लेकिन यहां केवल 02 मामले दर्ज हुए। अन्य थानों में मुकदमा दर्ज करने की यही स्थिति है। सदर कोतवाली में चोरी के केवल 01 मामले दर्ज है। सैयदराजा में 03 जबकि मुगलसराय में 10 मुकदमा चोरी का दर्ज है। अलीनगर में 06, बबुरी में 01, बलुआ में 02, धानापुर में 02, चकियां में 04 व चकर्घट्टा में 02 मामले दर्ज हुए है।