
पत्नी की तरफ से पुलिस की वर्दी में पहुंचा था जालसाज
असली पुलिस से पड़ा पाला तो खुल गयी पोल
News desk: फर्जी अधिकारी बनकर अब तक नौकरी दिलाने के नाम पर जाल साजी का मामला सामने आता रहता था। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया जहां पति पत्नी के झगड़े को सुलझाने के लिए दरोगा इंस्पेक्टर नहीं बल्कि एक जाल साज सीधे आईपीएस अधिकारी बन गया। पत्नी के फोन पर उसके घर पहुंचा। जहाँ पति ने भी थाने की फोर्स बुला लिया। इसके बाद फर्जी व असली पुलिस का जब आमना सामना हुआ तब पोल खुल गया। इसके बाद तो झगड़ा सुलझाने वाला खुद अपने कारनामे से उलझ गया। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके उसकी तबियत खराब हो गयी। जिसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

एटा जिले के जलेसर थाना क्षेत्र में सलमान व उसकी पत्नी सलमा के बीच विवाद हो गया। सलमा ने पत्नी ने किसी को फोन मिलाया जिसके कुछ देर बाद एक ब्यक्ति चारपहिया वाहन से पहुंचा। गाड़ी से निकला तो पुलिस का यूनिफार्म पहने कंधे पर अशोक स्तम्भ व स्टार लगा था। अपने आपको आईपीएस अधिकारी बताते हुए सलमान पर रौब झाड़ते हुए हिदायत दी कि पत्नी को हर महीने पैसा दोगे। वरना जेल भेज दिए जाओगे। यह देखकर सलमान ने भी स्थानीय पुलिस को सूचना देकर बुला लिया।
जलेसर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। मौके पर पहुंचते ही पुलिस को आईपीएस की हाव भाव पर शक हुआ। इसके बाद जब पूछताछ शुरू हुआ तो मामला फर्जी निकला। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार पति पत्नी के झगड़े को सुलझाने की बजाय पहले फर्जी आईपीएस को थाने ले आयी। इसके बाद गहन जांच के बाद मामला पूरी तरह से फर्जी निकला। फर्जी आईपीएस का नाम हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला है। जो ललितपुर जिले के नाका कोतवाली का निवासी है। पुलिस लिखापढ़ी कर जेल भेजने की तैयारी कर रही थी। तभी उसकी तबियत खराब हो गयी। जिसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।