
तहसील प्रशासन व थाने के वसूली का श्रोत
पूर्व में उच्चाधिकारियों ने करा चुका है जांच
कोतवाली में कुछ के खिलाफ दर्ज है मुकदमा
Chandauli news: सदर कोतवाली में एक बार फिर घोषित निजी कारखास “दलाल” सक्रिय हो गए है। यह साहब के अघोषित आय श्रोत का एक माध्यम है। इसमें से कुछ सदर कोतवाली के अपराध रजिस्टर संख्या 04 से शुशोभित सदस्य है। जबकि कुछ के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच भी उच्चाधिकारियों ने कराया। यह बात अलग है कि उसका थाने के अपराध रजिस्टर में नाम शोभायमान नहीं हो सका।

सदर कोतवाली पुलिस अपने कार्य व ब्यवहार के कारण जनपद से लेकर रेंज तक चर्चा में है। आम जनमानस से दुर्व्यवहार व पीड़ितों को न्याय न मिलने के कारण थाने के घोषित निजी कारखासों की दुकानदारी एक बार फिर से फल फूल रही है। इन सभी पर साहब का विशेष कृपा है।
सूत्रों की माने तो इन निजी कारखासों में कुछ ऐसे भी जो तहसील से लेकर थाने तक के अधिकारियों के लिए काम करते है। उनके माध्यम से ही अधिकारी लेन देन की गोटी सेट करते है। अधिकारियों से इसकदर तालमेल है बात बनने की स्थिति में यह अपने खाते में नकदी की राशि लेने से पीछे नही हटते। कुछ दिन पूर्व नगर के एक मामले में उच्चाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद भी पैसा लेने का मामला प्रकाश में आया था। जिसकी शिकायत उच्चाधिकारी तक हुआ। उच्चाधिकारियों में अपने हस्तक्षेप के बाद भी पैसा लेने की शिकायत के बाद जांच बैठाया। जांच के नाम पर जांच अधिकारी ने अपने हिसाब से समय खींचा। लेकिन रिपोर्ट में आरोप सही पाया गया। हलांकि उसके बाद की कार्यवाही समय के साथ सुस्त हो गया। वहीं कुछ अन्य के खिलाफ तो बकायदे मुकदमा दर्ज है। आईओ द्वारा चार्ज सीट भी दाखिल किए जाने की बात सामने आ रही है।