
पीड़िता के साथ प्रधान संघ थाने में दिया धरना
इंस्पेक्टर का विवादित बयान, धरना दोगे तो भेज देंगे जेल
Chandauli news: मुकदमा न लिखने व आम जनमानस से बदसलूकी के मामले में चर्चित इंस्पेक्टर ने नाबालिक के साथ छेडखानी का प्रार्थना पत्र लेकर आये पीड़ितों को जेल भेजने की धमकी दे दिए। इंस्पेक्टर के ब्यवहार से खिन्न प्रधान संघ ने सदर कोतवाली में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रधानों ने इंस्पेक्टर के निलंबन की मांग को।लेकर थाना परिसर में धरना शुरू कर दिया।


सदर कोतवाली के एक गांव में बुधवार को नाबालिक बालिका के साथ गांव के ही एक लफके ने छेडखानी किया। जिसकी शिकायत पीड़िता ने कोतवाली में पहुंचकर बुधवार को शिकायत किया। लेकिन पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर कोई कार्यवाही नही हुई। इसके बाद जब पीड़िता के प्राथना पत्र लर कार्यवाही की स्थिति जानने के लिए पहुंचे तब कोतवाली में प्राथना पत्र खोजना शुरू हुआ।
पुलिस के कार्यप्रणाली से नाराज प्रधानों ने इंस्पेक्टर से जब इस सम्बंध में पूछताछ किया तो उधर से बदसलूकी किया गया। इससे नाराज प्रधानों ने धरना शुरू कर दिया। इससे नाराज इंस्पेक्टर ने प्रधानों को जेल भेजने की धमकी दे दिया। इसके बाद ग्राम प्रधान इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे। इस दौरान सदलपुरा प्रधान विवेक सिंह, बर्थरा प्रधान दिलीप सिंह टुनटुन, धरहरा प्रधान अमित सिंह, अनिता, रामआशीष , सन्तोष, रामसूरत राजभर, अर्जुन, जेपी, गुलाब मौर्या, मनीष, बिमलेश यादव आदि उपस्थित रहे।