
प्रधान के साथ हुए बदसलूकी पर आंदोलनरत प्रधान
Chandauli news: गुरुवार को सदर इंस्पेक्टर व प्राधनो के बीच हुई तकझक के बाद कार्यवाही की मांग को लेकर धरने पर बैठे प्रधानों ने एक लकीर खींच दिया। लगभग तीन घण्टे से धरने पर बैठे प्रधानों ने ठोस कार्यवाही न होने पर आगामी पीस कमेटी व पुलिस बेलफेयर के लिए किए जाने वाले सहयोग का बहिष्कार करने चेतावनी दिया है।

प्रधान संघ का प्रतिनिधित्व कर रहे सलदपुरा गांव के प्रधान ने कहा कि थाना स्तर पर कोई भी बेलफेयर हो इसमें प्रधान पुलिस का सहयोग करते है। लेकिन सदर इंस्पेक्टर ने यह जानते हुए की विभिन्न गांव के प्रधान है उसके बाद भी बदसलूकी किये है। प्रधानों ने कहा कि निलंबन की कार्यवाही नही हुई तो अब प्रधान आगे से पुलिस बेलफेयर का विरोध करेंगे।
https://youtu.be/FHmN4E2T2-M?si=D4Z605Etldx0Ewq5
प्रधान धरहहरा प्रतिनिधि अमित सिंह ने कहा कि प्रधान संघ तीन घण्टे से लगातार धरना दे रहा है। लेकिन कोई भी वरिष्ठ अधिकारी मौके आने की जहमत नही उठाये। जब प्रधानों का सम्मान निहि तो फिर बेलफेयर व पीस कमेटी किस बात की।