क्रिकेट खेलने घर से निकले दो पड़ोसी युवक, तालाब में डूबने से मौत
मौत ने युवकों को लगभग 5 किमी दूर खींच ले गयीं, परिजनों मएन मचा कोहराम

Chandauli news: बबुरी के नकटी में दो पड़ोसी युवकों को मौत ने घर से 05 किमी दूर खींच ले गया। यह सब क्रिकेट खेलने घर से गए थे ल्व्कीन लाश बनकर घर आये। दोनों के मौत कि खबर से परिजनों के साथ साथ पूरे गांव में कोहराम मच गया।

परिजनों के मुताबिक अख्तर का पुत्र ईशान (10) व पड़ोसी हरिनारायण विश्वकर्मा के पुत्र करण (13) दोनों आपस में दोस्त थे। सोमवार को यह सब मैच खेलने गए थे। शायद मैच खेल कर वापस आ रहे थे। उसी दौरान एकौनी गांव में मछली पालन के लिए बने पोखरे में नहाने लगे होंगे। नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गए जिससे एन सभी कि मृत्यु हो गयीं। इसकी जानकारी रब हुयी ज़ब उस रास्ते से आ रहे कुछ लोंगो ने तालाब के मेड पर कपड़ा व बैट देखा तब उन सभी को आशंका हुआ। बात फ़ैल गयी। कुछ लोग तालाब में उतर कर खोजबीन शुरू कर दिया। जिसके बाद बीच गड्ढा में दोनों का शव धंसा था। जिसे बाहर निकाला गया। तब तक परिवार के लोग बच्चों को ढूंढते हुए पोखरे के पास पहुंच गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बालकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस बाबत थाना प्रभारी सूर्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पोखरे में डूबने से दो बालक की मौत हो गई है शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।