स्टाक व वितरण से मेल नहीं खायी दवा
chandauli news : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी की लगातर मिल रही शिकायत के बावजूद विभाग के मौन होने पर बुधवार को अस्पताल का हाल जानने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर हर्षिका सिंह अस्पताल पहुंच गयीं। यहां ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने आधे घंटे के अपने निरीक्षण में सुक्षमता से जाँच पड़ताल किया। जहाँ साफ सफाई की संतोजनक स्थिति मिली लेकिन दवा का तलामेल ठीक नहीं मिला। वितरण व स्टॉक में अनियमितता मिली।

अस्पताल पर चिकित्सक नहीं मिलते है। दवा वार्ड व्याय द्वारा किया जाता है इस तरह की शिकायत मिली थी। जहाँ पहुंचने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति का हाल जाना। बारह बजे के आस पास अस्पताल पहुंचते ही सीधे चिकित्साधीक्षक के कक्ष पहुंचकर उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया। इसके बाद उपजिलाधिकारी दवा के गोदाम मे पहुंच रजिस्टर मे ब्यौरा लिया, प्रसव कक्ष का हाल देखी। जहाँ गंदगी व दीवालो पर झाले लगे थे। जिसे साफ सफाई करने का दिशा निर्देश देतें हुए वापस हो गयीं। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर शैलेन्द्र कुमार, एस पी त्यागी,तेज प्रताप भारती,सुदामा,चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।
