सीसीटीवी, मेडिकल कैम्प व यातायात के मास्टर प्लान का जाना हाल

Chandauli news: श्रावन मास के शुभारम्भ के साथ देवघर जाने वालों का रेला शुरू हो गया। कावड़ यात्रा पर मुख्यमंत्री सख्त है। कावड़ियों को किसी भी प्रकार कि असुविधा न हों पाये इसके लिए एक अलग टीम बनाकर निगरानी रखने के लिए दिशा निर्देश दिए है।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे दल बल के साथ रूट कडायवर्जन प्वाइंटों का स्थलीय निरीक्षण किये।

निरीक्षण के दौरान कांवड़ मार्ग के महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, विद्युत व्यवस्था, मेडिकल कैम्प, कावड़ियों के रूकने एवं विश्राम करने के स्थान का स्थलीय निरीक्षण किये। वहीं एनएचआई के अधिकारियों से कहा कि सड़क के साफ सफाई कि जिम्मेदारी संभाले। यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से चल सके इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल कि व्यवस्था तैनात करने के लिए कहा। इंस्पेक्टर सदर व सैदराजा से कहा कि एक टीम रोड़ पेट्रोलिंग के लिए बनाये। जो हमेशा कावड़ियों के लिए रिजर्व रहे। उक्त निरीक्षण के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार,अमरेन्द्र कुमार एनएचआई, प्रभारी यातायात, थाना प्रभारी सैयदराजा व थाना प्रभारी चन्दौली सहित उपस्थित रहे।