Uncategorizedउत्तर प्रदेशचंदौलीमनोरंजनराज्यराष्ट्रीयलख़नऊवाराणसी

बिजली विभाग काट दिया है आरसी तो 8 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक कराएं रजिस्ट्रेशन मिलेगा 65% का लाभ

बिजली विभाग का जल्दी आइए, ज्यादा पाइए योजना तहत एकमुश्त समाधान योजना शुरू

Chandauli news: बिजली विभाग अगर आपके घर बिल बकाए को लेकर आरसी जारी किया है, एफआईआर दर्ज कराया है या फिर अधिक समय से बिजली का बिल बाकी है तो उनके लिए एक योजना “जल्दी आइए, ज्यादा पाइए” की तर्ज पर एक मुश्त समाधान योजना लेकर आयी है। इसके तहत अधिभार में शत प्रतिशत की छूट मिलेगी।

वक्तब्य: जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे

एक मुश्त समाधान योजना के तहत जिलाधिकारी निखिल टी. फूंडे ने शुक्रवार को पत्र प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का लाभ एलबीएम 1-6 तक सभी उपभोक्ताओं को मिलेगा। इसमें बड़े बकायेदारों को अधिभार(ब्याज) में छूट मिलेगा। उन्होंने बताया कि बिजलेंस के द्वारा कराए गए एफआईआर व कार्यवाही वाले उपभोक्ता को भी छूट का मभ मिलेगा। इसके तहत लाभ पाने वाले उपभोक्ता को बकाए का 10% राशि जमाकर रजिट्रेशन कराना होगा। जिसके तहत केवल उपभोक्ता को बिल देना होगा। उज़के सभी चार्ज माफ होगा। रजिस्ट्रेशन विभाग के बेबसाइट, सहज जनसेवाकेन्द्र व खिड़की से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह योजना पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर है। इसमें पहले जो रजिस्ट्रेशन कराएगा उसे अधिक लाभ मिल सकता है।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page