जसुरी कंपोजिट विद्यालय पर एसडीएम का छापा

Chandauli news : शिक्षा कि गुणवत्ता को सुधारने के लिए सरकार दर्जनों अधिकारी का नियुक्ति कि है। लेकिन फिल्ड में जाने कि बजाय जांच अधिकारी अपने कार्यालयों में शोभा बढ़ा रहे है। इस बात का अंदाजा एसी से लगाया जा सकता है। ज़ब सदर एसडीएम दिव्या ओझा जसुरी कंपोजिट विद्यालय पहुंची। जहाँ बिना बताये एक शिक्षक गायब मिले। वहीं बच्चों कि उपस्थिति भी संतोषजनक नहीं थी। लापरवाही कि रिपोर्ट एसडीएम ने कार्यवाही के लिए पत्राचार कर दी है।

सरकार कम बच्चों वाले विद्यालय को एक दूसरे में सम्मिलित कर रही है। जिसके विरोध में शिक्षक पत्रक दे रहे है। विद्यालयों में बच्चों कि संख्या काफ़ी कम थी।