
परिजन गुमशुदा तो ब्यापारी बता रहा अपहरण
चन्दौली। सकलडीहा कस्बा के पूर्व प्रधान व ब्यापारी प्रेमशंकर रस्तोगी के बड़े पुत्र सुमित की गुमशुदगी आपसी तालमेल में उलझ गयी है। ब्यापारी पुत्र सुमित अपने आप को अपहरण बता रहा तो परिजन गुमशुदा की तहरीर पर कायम है। पुलिस के पूछताछ में परिजन व ब्यापारी के बयान का तालमेल बैठ नही पा रहा। पुलिस को कुछ सबूत मिला है जिसपर पूरी घटना संदेहास्पद हो गयी है।

सूत्रों की माने तो बुधवार की रात्रि 1:20 पर सुमित जहाँ से मिला उस समय बनियान पहने हुए था। तब तक सुमित के भाई मौके पर पहुंच गया। उसके शर्ट को इसे पहनाया गया। जबकि ठीक कुछ दूरी पर ब्राउन कलर का एक टीशर्ट मिला। पीआरबी के लोंगो ने उस टीशर्ट को जब ब्यापारी को दिए तो वह सटीक उसके माप का मिला। जिसे उसने पहन लिया। जबकि ब्यापारी के परिजनों ने पोस्टर बनवाया उसमें सुमित को चेकदार नीले रंग का शर्ट व पैंट के साथ हवाई चप्पल में गुमशुदा होना दिखाए है। पुलिस को जो कपड़ा मिला वह बिल्कुल साफ व आयरन किया हुआ मिला। जिसे सम्बवतः सुमित को पहले भी लोग पहने हुए देखे है। यह बात आस पास के लोंगो से पूछताछ में पुलिस को मिली। आठ दिन बाद ब्यापारी का बबुरी के मवैया में साफ सुथरे कपड़े में मिलना पुलिस को यह किसी षडयंत्र से कम नही लगा। पुलिस इसके विषय मे जानने की कोशिश कर रही है।