
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्यवाही
Chandauli news: सड़क पर शराब पीकर हिचकोले खाने वालों के शुरुर पर पुलिस पहरा देना शुरू कर दी गयी है। पिछले 72 घण्टे में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने 475 लोंगो को पुलिस ने चिह्नित किया है। इन लोंगो के खिलाफ कार्यवाही किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने कहा है कि शराब पीने के शौकीन है तो दुकान से शराब खरीदिये और अपन घर जाकर पैग लगाइए। सड़क पर शराब पीने का प्रदर्शन करने वालों पर कार्यवाही तय है। इसके तहत जनपद में अभियान चलाया जा रहा है। अंडा व पान की दुकानों पर बैठकर अपने शौक पूरा करने वालों को अब पुलिस खोजना शुरू कर दी है। पिछले 72 घंटे में जनपद में 475 शराबी चिह्नित किये गए। इन लोंगो को धारा 34 व 290 आईपीसी के तहत कार्यवाही की गयी।