15 दिन पूर्व से ही संचालित है जनसेवा केंद्र, नहीं लगे है कैमरे

Chandauli news : शाहबगंज में दिन दहाड़े दो युवकों ने सहज जन सेवा केंद्र संचालिका के काउंटर से 40 हजार रुपया चुराकर भाग गये। पीड़िता ने डायल 112 पर छिनैती की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस के कान खडे हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने ज़ब पूछ ताछ किया तब पता चला की छिनैती नहीं बल्कि चोरी हुयी है। इसके बाद अब पुलिस दीनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देने वालों को खोज रही है।
बुधवार दोपहर बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे शाहबगंज थाना का वार्षिक निरिक्षण करने को गये थे। निरीक्षण का कार्य प्रगति पर था तभी पीआरबी 112 से सूचना मिली की कस्बा में एक छिनैती हो गयी। अब घटना की जानकारी होते ही वार्षिक निरिक्षण से प्रभारी को कप्तान मुक्त कर दिए। घटना स्थल पर ज़ब पुलिस पहुंची तब पता चला की छिनैती नहीं बल्कि चोरी हुयी है।
सहज जनसेवा केंद्र संचालिका आराधना गुप्ता ने बताया की वह अपने केंद्र पर बैठी थी तभी दो युवक आये और दुसरे बैंक का पासबुक दिखाए। जिससे भुगतान न होने की बात बताया। सभी गर्मी से बेहाल थे। जिसमें एक ने पीने का पानी माँगा। जैसे ही अंदर पानी लेने गयी तब तक काउंटर से 40 हजार निकाल दोनों भाग गये। पुलिस ने रिकार्ड के लिए कैमरे आदि के बाबत जानकारी लिया तब पता चला की अभी 15 दिन पहले दुकान खुली है।